Posts

Showing posts from December, 2017

Antyodaya through Annapurna Rasoi

Image
On the completion of one year of Government, Prime Minister in his path-breaking speech announced that the government policies will be guided by the principle of 'Antyodaya'. The government, he said will dedicate itself to the poor, marginalised and those left behind and shall work towards their empowerment in the war against poverty. Poor centric policies took a front seat in BJP states agenda too, when in the 2016 executive the party declared that inspired from Deendayal Upadhyay concept of 'Antyodaya', it is determined to take welfare to the poorest of the poor. However, the term 'Antyodaya' was not new to Rajasthan. In 1977, the then BJP led government in the State introduced 'Antyodaya' as a rural development programme where target group approach was reengineered to evolve an innovative welfare scheme for the poorest of the poor households at the village level. This was an experiment in itself of the 'bottom-up' approach which was ...

गुजरात विकास: आकड़ों के आईने में

गुजरात विकास मॉडल विकास चर्चा में प्रमुखता से आता रहा है | पिछले पंद्रह वर्षों में विकास के विषय में , राज्यों की केन्द्रीयता के विषय में जब भी बात हुई है गुजरात का उल्लेख जरूर आया है | इस चुनावी क्षण में भले ही विकास को लेकर विपक्षी दलों के अपरिमित कटाक्ष हुए हों पर तार्किक रूप से आंकड़ों और सांख्यिकीय ‘ट्रेंड्स’ पर स्पष्ट ‘नैरेटिव’ न तो ढ़ेरों टीवी चर्चाओं में उभर कर आया , न ही प्रिन्ट मीडिया में शोधपरक लेख ही उभरे कि आखिर गुजरात आंकड़ों के आईने में विकास की कौन सी तस्वीर प्रस्तुत करता है ? अक्सर आकड़ों के प्रस्तुतिकरण में विचारधाराप्रेरित चयनित तर्कों का इस प्रकार घालमेल कर दिया जाता है कि आकड़ों का मनमाना अर्थ निकाला जा सकता है | इस तकनीक का इस्तेमाल करके देश के कुछ तथाकथित बुद्धिजीवियों ने गुजरात की प्रगति पर प्रश्नचिन्ह लगाये है | हमने इस विषय पर विकास का एक सांख्यिकी स्क्रीन - शॉट तैयार किया जिसमें विकास के आकड़ों को विश्लेषित करने हेतु तथा इसकी संगतता जाचने के लिए विकास की संचयी  दर को भी आंका है। देश जरूर जानना चाहता है कि अर्थशास्त्रीय विश्लेषण में विकास का मॉडल जिसे साधा...